Depression/डिप्रेशन
डिप्रेशन एक biopsychological problem है। या तो यह जन्म से ही होती हैं और फिर बाद में condition ठीक न होने पर सामने आ जाती है। ये हम सभी जानते है कि सभी की life में अच्छा समय ही नहीं होता है सबकी life में बुरा बक्त भी आता है और वो हमारे लिए अच्छा नही होता है। और उस समय हम अच्छा महसूस नही कर पाते हैंऔर फिर उदास हो जाते है , इसे डिप्रेशन नहीं कहते हैं। लेकिन ये बुरा वक्त काफी लम्बे समय तक रहे और आपकी ये बुरी feeling लम्बे समय तक आपके साथ रहे और अगर हमारे जीवन में क...