Bill Gates /William Henry Gates.
Bill Gates ये संसार में सबसे अमीर इंसान माने जाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि bill gates के पास लगभग 90 billion Us dollars हैं। यानि कि 5,800,000,000,000 indians rupees हैं। और ये लगभग 1 मिनट में 15,00,000 लाख रुपये कमाते हैं। और यह भी कहा जाता है कि अगर इनका खुद का एक देश भी होता तो वो इस पूरी दुनिया का 37वां सबसे अमीर देश होता । इनका जन्म सन् 1955 में 28 अक्टूबर के दिन Seattle, Washington, United States of America मे हुआ था। इनका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स तथा इनके पिता का नाम William Henry gates Sr. And माता का नाम mary Maxwell gates था। जब वह बड़े हुए तो उनके माता पिता ने उन्हीं का दाखिला Lakeside school मे करवाया था। जोकि seattle में उस समय का सबसे अच्छा school था । तथा वह पढ़ाई लिखाई में बहुत इंटेलिजेंस साबित हुए । उनके पिता एक वकील थे और वे बिल गेट्स को भी वकील बनाना चाहते थे परंतु बिल गेट्स को बचपन से ही कंप्यूटर और उसकी प्रोग्रामिंग भाषाओं में बहुत रूचि थी lake साइड स्कूल में कंप्यूटर क्लासेस होती थी तो बिल गेट्स भी अपना ज्यादा वक्त कंप्यूटर लैब में बिताते थे उनको कंप्यूटर सीखने से ज्यादा उसमें यह रची थी कि यह कंप्यूटर आखिर काम कैसे करता है। कुछ साल तक कंप्यूटर की जानकारी होने के बाद उन्होंने 13 साल की उम्र में बेसिक कंप्यूटर के भाषा में एक tic tac toe नाम का एक प्रोग्राम बनाया जो कि एक तरह का गेम था उस गेम में खास बात यह थी कि उसे कंप्यूटर के साथ खेला जा सकता था मतलब उसके लिए दो लोगों की आवश्यकता नहींं थी। स्कूल के समय उनकी मुलाकात पौल एलेन से हुई पॉल एलन बहुत ही शर्मीले और शांत स्वभाव के थे वहीं दूसरी ओर बिल गेट्स उनके बिल्कुल विपरीत थे परंतु अपने कंप्यूटर की धारणा और विचारों की वजह से वह अच्छे मित्र बन गए वैसे तो पौल एलेन बिल गेट्स से 2 साल बड़े सीनियर थे। बिल गेट्स और पॉलएलेन के स्कूल वालों ने दोनों के कंप्यूटर लैब जाने पर रोक लगा दी थी क्योंकि वे दोनों पूरा दिन वही रहते थे और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करते रहते थे मगर बाद में दोनों को कंप्यूटर लैब में आने को परमिशन मिल गई थी तो वही फिर दोबारा से बिल गेट्स ने एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाया था जो कि स्कूल के टाइम टेबल शेड्यूल मैं काम आता था । सन 1970 में 15 साल की उम्र में ही बिल गेट्स और एलेन ने मिलकर एक प्रोग्राम बनाया जो कि शहर के ट्रैफिक पैटर्न पर नजर रखता था उन्हें प्रोग्राम के लिए $20000 मिले जोकि उन दोनों की पहली कमाई थी ।1973 में वह Lakeside स्कूल में पास हुए और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया लेकिन बिल गेट्स ने 1975 में बिना ग्रेजुएशन किए कॉलेज छोड़ दी थी ।और अपनी कंपनी की तरफ ध्यान देने लगे 26 नवंबर 1976 को उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को एक कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया ।और फिर computer software की दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया । उन्होंने यह भी बोला कि से अपनी संपत्ति अपने बच्चों को भी नहीं देंगे बस उनको अच्छी शिक्षा देंगे और संपत्ति का रास्ता खुद बनाएंगे । बिल गेट्स हमेशा से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करते रहे और हर साल करोड़ों रुपए दान करते रहते थे। Bill Gates ने एक बात कही की ....... गलतियां तो सभी से होती हैं लेकिन उन गलतियों को जो सुधारने का प्रयास करें वही जीवन में सफल हो पाता है।