corona virus research
Corona virus research : ब्रिटेन के Glasgow University के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की 3D तस्वीरें तथा वीडियो जारी किया है उनका कहना है कि इसे कोई भी देख तथा समझ सकेगा। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के internal external भाग दोनों को ही वीडियो और तस्वीरों मेंं दिखाया तथा यह भी बताया गया है कि इसके हर एक कण को समझा जा सकेगा। तथा इसकी रिसर्च की पूरी जानकारी एक वैज्ञानिक इलस्ट्रेटर एनाबेल स्लेटर ने की है। ये इस ग्लासगो University की पूर्व छात्रा है।और यह माना जा रहा है कि इतनी अच्छी तस्वीर अब तक नहीं मिली जिसमें यह देखा गया कि प्रत्येक कोरोना virus का कण दूसरे से थोड़ा अलग है। स्पाइक प्रोटीन :- यह प्रोटीन कोरोना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है यह मनुष्य के शरीर में पहुंचकर स्वस्थ कोशिकाओं को जकडता है। तथा यह वायरस की बाहरी सतह पर होता है। यह क्राउन जैसे दिखता है इसलिए इसका नाम कोरोना पड़ा। न्यूक्लियोप्रोटीन : इसके कई हिस्से आपस में मिलकर कुंडलीनुमा आकार में बनाते हैं और आर एन ए से लिपटे रहतेे हैं। यही आर एन ए कोरोना के कण में होता है जो कि virus को damage होने से बचाता है। तथा संक्रमण के बाद आर एन ए लीस होता है। और 1st stage में ही मरीज की cells में जाकर उससे virus से लड़ने की क्षमता को कम कर देेता है। और मनुष्य का immune system weak होता जाता है। और उसके शरीर में virus से लड़ने की क्षमताा पूरी तरह नष्ट हो जाती है। आप सभी जानते हो कि दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी vaccine की भी खोज कर रहे हैं पर अभी तक किसी को पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिली। By - Pooja sharma