CORONA NEWS
* आज 5 लाख के पार हो सकती है देेेश में कोरोना मरीजों की संख्या तथा अभी चार लाख 90 हजार से ज्यादा केस है पिछलेे 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं । * कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में पूरे देश में अब तक 407 लोगों की मौत हो गई है और अभी पूरे देश में 190000 मरीजों का इलाज जारी है । * आज सुबह 11:00 बजे कोरोना केेेे ऊपर बनाई गई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई । * पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 5000 से ज्यादा केस सामनेेे आए हैं और अब तक 175 लोगों की मौत हुई है । *दिल्ली में कोरोना के अब तक 77240 के सामने आए तथा पिछलेे चौबीस घंटों में 3460 केस सामने आए। * जम्मू कश्मीर में अब तक मरीजों की संख्या 6762 हुई तथा 213 नई केस सामने आए । *राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 364 नए केस साामने आये और इनमें से 60 केेस सिर्फ जयपुर से हैैं। * up में corona निपटने के लिए pm नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि यूपी की सरकार ने इतनी अच्छी से संभाला वे सराहनीय है। * यूपी में कोरोना के 762 नए के सामने आए तथा इसमें नोएडा में ही 136 नए केस मिले और गाजियाबाद में 89 कोरोना के नए केस मिले। * कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहां की जब तक वैक्सीन नहीं बनेगी तब तक सामाजिक दूरी जरूरी है और मास्क लगाना भी अनिवार्य है। * पीएम मोदी ने कल यूपी में आत्मनिर्भर रोजगार अभियान की शुरुआत की तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी ने किसानों से भी चर्चा की तथा इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। * यूपी के गोंडा जिले में सहायता समूह की महिलााओं ने की पीएम नरेंद्र मोदी से video conferencing के जरिए बात की तथा पीएम नरेंद्र मोदी ने कल गरीब कल्याण योजना का उद्घाटन किया था। * दुनिया में बहुत तेजी से corona फैल रहा है कोरोना मरीजों का आंकड़ा तथा कोरोना मरीजों की संख्या 99 लाख से ऊपर हो गई है। तथा एक-दो दिन में ही करोड़ों मेंंं पहुंच जाएगी । तथाा अब तक दुनिया भर में 5 लाख के करीब लोगों की मौत हो चुकी है तथा 5300000 लोग रिकवर हो गए हैं। * कोरोना संक्रमित के मामलों में अमेरिका अभी भी पहले नंबर पर है तथा अब तक अमेरिका में 2500000 कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है तथा दूसरे नंबर पर ब्राजील तीसरे पर रूस तथा चौथे नंबर पर भारत है ।