पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा (कोरोनिल)
आज पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है वैसे तो भारत में मरीज के मरने वालों की संख्या तो कम है और ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक होते जा रहे हैं और देश के वैज्ञानिक वैक्सीन और दवा को खोजने में लगे हुए हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इसी बीच योग गुरु तथा पतंजलि के बाबा रामदेव ने corona पर दवा बनाकर लांच भी कर दी है। कल 23 जून को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में "कोरोनिल" दवा की लॉन्चिंग की है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने 2 ट्रायल किया था पहला- क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा-क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल । बाबा रामदेव ने कहा कि हमने दिल्ली से लेकर कई शहरों में clinical control study की। इसके तहत हमने 280 रोगियोंं को शामिल किया क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फ़ीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। तथा कोरोना के सभी चरण को हम रोक पाए तथा दूसरे चरण में क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल किया गया था। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि 100 लोगों पर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल किया गया तथा 3 दिन के अंदर ही 69 फ़ीसदी रोगी रिकवर हो गए तथा positive से negative हो गए। यह बहुत खुशी की बात है कि 7 दिन के अंदर ही 100 फीसदी रोगी ठीक हो गए।बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी दवा का 100 फ़ीसदी रिकवरी रेट है तथा शून्य फीसदी death है। उन्होंने कहा कि क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल को लेकर बहुत से अप्रूवल लेने होते हैं । उन्होंनेे कहा की इस दवा को बनाने के लिए देसी सामान का इस्तेमाल किया गया। इस कोरोनिल दवा में बहुत सी जड़ी बूटियां शामिल है ।