Skip to main content
Corona virus news
India corona virus cases देश में कोरोना के अब तक एक लाख 65 हजार 799 केस सामने आए हैं। तथा इस वायरस से देशभर में 4706 लोगों की मौत हुई है तथा पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7466 नए के सामने आए हैं। राहत बस इतनी मिली है कि अब तक 71000 से भी ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक हो गए है। इंडिया में कोरोना का कहर इतना तेज हो गया है कि इसने चाइना को भी पीछे कर दिया है जहां सेेेेेेेे यह मेड इन चाइना वायरस ने जन्म लिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को इंडिया में मरने वालोंं की संख्या 4706 थी जबकि इस वायरस को पैदा करने वाले देश चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4634 है। हमारे देश में कोरोना के 13 ऐसे हॉटस्पॉट है जहां कोरेना के 70 फ़ीसदी केस हैं। इनमें दिल्ली, ठाणे, इंदौर, मुंबई , पुणे , जयपुर , तिरुवल्लुर ,चेन्नई, हैदराबाद, जोधपुर ,अहमदाबाद, कोलकाता, पेंगलपट्टू शामिल हैं। देश में महाराष्ट्र कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है तथा महाराष्ट्र में इस वायरस ने कोरोना वॉरियर्स पर बहुत बड़ा अटैक किया है शुक्रवार में महाराष्ट्र में 24 घंटे में 116 पुलिस कोरोना केस मिले जबकि 3 पुलिस वालों की मौत हो गई अब तक महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिस वालों का आंकड़ा 2211 है तथा कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक 25 पुलिसकर्मी की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 1106 केस सामने आए जबकि अब तक कुल केसों की संख्या 17000 386 तथा 398 लोगों की मौत हो गई है। अब हमारा देश दुनिया के कोरोना संक्रमित देशों की सूची में नवें स्थान पर पहुंच गया है।