Skip to main content
Unlock:1(lockdown 5)
Unlock:1 lockdown को देश में एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। तथा यह पांचवे चरण का lockdown है और केंद्र सरकार ने इसे unlock 1 नाम दिया है। यानि कि 3 phases में अर्थव्यवस्था को खोला जायेगा। Phase:1 8 जून से इसमें बहुत सारी चीजें खुल जाएंगी सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए पास की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा कर्फ्यू का वक्त भी कम हो गया है। ( 9:00 बजे से 5:00 बजे तक) । देश की इकोनॉमी जताई जा रही है। इसलिए कुछ चीजें तो पहले ही खुल गई थी। जैसे- बाजार तथा कुछ बाकी बड़ी दुुकानें। पहले मोल नहीं खुले थे जो कि अब खुुुल जायेेंगे।लेकिन अभी भी zoo, swimming pools, metro,cinemas, international flight✈ आदि बंद ही रहेंगे। तथा कुुुुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थल भी खुलेंगे परंतु school and college अभी भी नहीं खुलेंंगे। School और कॉलेज खोलने का निर्णय फेेेस 3 में किया जाएगा। लेकिन अभी भी मास्क लगाए बिना कहीं बाहर जाने पर जुर्माना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर भी जुर्माना होगा। Phase:2 स्कूल, कॉलेज ,शैक्षिक और ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे। Phase:3 International air travel ,Metro rail, cinema hall ,gym ,swimming pool ,entertainment Parks आदि खोले जाएंगे।